बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर,

  • 5 years ago
 

खरगोन. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बाइक से पेट्रोल भराकर निकले वाहन चालक को तेज गति से आ रही बस ने टक्कर मारी दी। इसके बाद उसे बाइक सहित करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद करीब 40 मिनट तक शव हाईवे पर पड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को ऑटो में रखकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद बस चालक कूदकर भाग गया। 

सनावद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे 27 स्थित अमर ज्योति पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे भेरु पिता भाईराम बारेला (30) निवासी मीरजापुरा बस से सनावद होकर वापस गांव लौट रहा था। वह पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर जैसे ही निकला सामने से तेज गति से आ रही बस (एमपी 10 पी 2388) ने टक्कर मारते हुए बाइक सहित करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई। बाइक सवार का सिर बुरी तरह से कुचल गया। इससे भेरु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

Recommended