मार्बल व्यवसायी ने कार में गोली मारकर आत्महत्या की

  • 5 years ago
मोहाली. यहां एक मार्बल व्यवसायी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त अमनदीप के तौर पर हुई है। गुरुवार सुबह वह घर से दुकान जाने की बात कहकर अपनी मर्सडिज कार से निकला था। सेक्टर-91 में सुनसान एरिया में पुलिस को कार में अमनदीप की लाश मिली है। उसकी कनपटी में गोली लगी हुई थी। 

 

फिलहाल, आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अमदीप सेक्टर-71 में रहते थे। कार में खाने का टिफिन व अन्य सामान भी मिला है।

Recommended