हिंदी वर्जन में सान्या-सिद्धार्थ ने दी आवाज़

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क.मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन में सान्या मल्होत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी ने आवाज़ दी है।

सिद्धांत ने क्रिस हेम्सवर्थ और सान्या ने टेसा थॉम्पसन के किरदारों को आवाज़ दी है। मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल 14 जून को इंडिया में रिलीज होगी। सिद्धांत पिछली बार गली ब्वॉय में दिखे थे वहीं, सान्या दंगल, बधाई हो, फोटोग्राफ में दिख चुकीं हैं।

Recommended