चंबा-पठानकोट हाइवे खस्ताहाल, रावी नदी में समा जाने की आशंका
  • 5 years ago
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत परेल के पास दिन-ब-दिन खस्ताहाल होती जा रही है. दरअसल मुख्यालय के साथ लगते परेल के पास भूस्खलन की वजह से यहां रास्ता काफी खराब हो चुका है. यहां पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरता रहता है. पिछली बरसात के दौरान यहां पर भारी भूस्खलन हुआ था. इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. पिछली बरसात में रास्ता टूट जाने के बावजूद यहां नीचे से कोई भी सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई. धीरे-धीरे यह रास्ता धंसता चला जा रहा है. रावी नदी में जब भी ज्यादा पानी होगा, यह रास्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा.
Recommended