Navjot Singh Sidhu की अब बढ़ेंगी मुश्किले, Congress दिखाएगी अब बाहर का रास्ता ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Captain Amrinder Singh attacks Navjot Singh Sidhu and blaim him for Congress defeat. Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Thursday claimed that cabinet colleague Navjot Singh Sidhu's remarks on Pakistan and the ongoing investigation into the Guru Granth Sahib desecration may have affected the party's performance in urban areas of the state, especially Bathinda. He said he will raise the issue with the Congress high command soon.

नवजोत सिंह सिद्धू की अब बढ़ेंगी मुश्किले, कांग्रेस दिखाएगी अब बाहर का रास्ता ! लोकसभा चुनाव 2019 का जनादेश आ गया है, नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बीजेपी की इस जीत से विपक्ष में हलचल मच गई है, सबसे बड़ा बवाल तो पंजाब में हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था. अब वह उनपर और भी हमलावर हो गए हैं. अमरिंदर ने पार्टी नेतृत्व से दो टूक कह दिया है कि वह सिद्धू और उनमें से किसी एक को चुन लें.

#NavjotSinghSidhu #CaptainAmrinderSingh #Congress #BJP

Recommended