अयोध्या के सरयू कुंज मंदिर में हुआ रोजा इफ्तार, देश के लिए मांगी गई दुआ

  • 5 years ago
अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की अनूठी मिसाल सामने आई है. अयोध्या के एक मंदिर में और बाकायदा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम हुआ, जहां मुस्लिमों ने शाम को रोजा इफ्तार कर अपना दिन भर का रोजा तोड़ा. अयोध्या के मंदिर में का आयोजन किया गया, इसमें सूफी संत, महंत युगल शरण शास्त्री ने इफ्तार कराया, जिसमें 3 दर्जन से ज्यादा मुस्लिमों ने शिरकत की. इस दौरान पूरे देश लिए दुआ कर रोजा खोला गया.

सरयू कुंज मंदिर वशिष्ठ कुंड में सूफी संत महंत युगल किशोर दास ने रोजे का आयोजन कराया. इस दौरान रोजेदारों ने अमन चैन की दुआ कर रोजा खोला. महंत युगल किशोर दास ने कहा कि रोजा इफ्तार का उद्देश्य था कि हिंदू और मुस्लिम भाई सब मिल-जुल कर रहें. उन्होंने कहा कि अयोध्या किसी एक समुदाय की नगरी नहीं है. यह सब के लिए पुण्य नगर है.

Recommended