500 रुपये में बिकता है यह खास आम, टूटने से पहले हो जाती है बुकिंग
  • 5 years ago
अपने भारी-भरकम फलों के चलते 'आमों की मलिका' के रूप में मशहूर 'नूरजहां' की फसल पिछले साल इल्लियों के भीषण प्रकोप के चलते बर्बाद हो गयी थी लेकिन आम की इस दुर्लभ किस्म के मुरीदों के लिए अच्छी खबर है कि मौजूदा मौसम में इसके पेड़ों पर फलों की बहार आ गई है. अफगानिस्तानी मूल की मानी जाने वाली आम प्रजाति 'नूरजहां' के गिने-चुने पेड़ मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में ही पाए जाते हैं. मांग बढ़ने पर इसके केवल एक फल की कीमत 500 रुपये तक भी पहुंच जाती है. ( ये भी पढ़ें: हर आम के पीछे है एक खास कहानी, जानें आम कैसे हो गया लंगड़ा)
Recommended