कुल्लू की 110 साल की वोटर शाड़ी देवी का 19 मई को होगा सम्मान
  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सबसे बड़ी उम्र की वोटर 110 वर्षीय शाड़ी देवी है. वह कुल्लू जिला के सबसे दुर्गम क्षेत्र शाक्टी गांव की है. प्रदेश के दूसरे सबसे दुर्गम पोलिंग स्टेशन शाक्टी में प्रदेश की सबसे बड़ी उम्र की मतदाता शाड़ी देवी को 19 मई को जिला निर्वाचन विभाग सम्मानित करेगा, जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला निर्वाचन को निर्देश दिए गए हैं. वीएसओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में पंचायत रिकॉर्ड में शाड़ी देवी की उम्र 114 साल है लेकिन जिला निर्वाचन के रिकॉर्ड में 110 साल इनकी उम्र है. उन्होंने कहा कि शाड़ी देवी लगातार मतदान करती रही हैं.
Recommended