नालागढ़-दून इलाके में पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा, तीन कंपनियां तैनात

  • 5 years ago
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की सरहद से सटे नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तीन कंपनियों की तैनाती कर दी है. चुनाव आयोग के आदेशों के तहत महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस की तीन कंपनियों ने नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में नालागढ़ व बद्दी में फ्लैग मार्च भी किया गया. दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के मकसद से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इनमें हिमाचल पुलिस के अलावा, महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक दून व नालागढ़ में स्थानीय पुलिस जवानों के अलावा महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस की तीन कंपनियों में करीब 300 जवानों ने मोर्चा संभाला है.

Recommended