सतपुड़ा की हसीन वादियों में क्या आज भी है नंदी का वास? देखें VIDEO

  • 5 years ago
आधी हकीकत आधा फसाना. कोई भी माइक्रोस्कोप से देख ले, दुनिया के बड़े से बड़े दूरबीन से देख ले, दूर से देखने पर लगता है कि नन्दी महाराज वहां बैठे हुए हैं. वो जो उनकी अल्पायु थी, दीर्घायु के लिए उन्होने वहां पर आराधना की थी, शिव महापुराण के इतिहास का किसी भी पन्ने में वो सब बातें शामिल हैं. कहते हैं, वहां महादेव के चमत्कार से आज भी नंदी के आने के निशान मिलते हैं. आज भी वहां चारे आधे खाए मिलेंगे, छोड़े मिलेंगे और नंदी के पैरों के निशान मिलेंगे. लोगों के मुताबिक सतपुड़ा के घने जंगलों में, किसी पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर, वो धाम आज भी मौजूद है.

Recommended