पर्चा विवाद: AAP ने गौतम गंभीर और BJP को भेजा लीगल नोटिस

  • 5 years ago
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस आप नेता और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार अतिशी के खिलाफ बांटे गए अश्लील और आपत्तिजनक पर्चे से संबंधित है. आप ने आरोप लगाया था कि ये पर्चे गौतम गंभीर ने ही बंटवाए हैं. हालांकि गंभीर ने इसे खारिज कर दिया था. गुरुवार रात को बीजेपी प्रत्याशी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अतिशी के खिलाफ मानहानी का नोटिस भी दिया.

Recommended