पीएम मोदी की फोटो पर गोबर लगा देख भड़कीं भाजपा विधायिका

  • 5 years ago
bjp mla sadhna singh angry to see cowdung on pm modi photo

चंदौली। यूपी के चंदौली में कुछ शरारती तत्वों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के फोटो पर गोबर और कालिख लगाकर बुरी तरह से बिगाड़ दिया। जब भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जा रही विधायिका ने पीएम की फोटो की ऐसी हालत देखी तो वो भड़कीं। मुगलसराय विधायिका साधना सिंह ने पुलिस को चेताया कि आरोपी को पकड़ा जाये वरना वे इसी स्थान पर धरना देंगी।विधायिका साधना सिंह ने मौके पर बबूरी पुलिस को बुलवाया और 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा कि जिसने भी ये हरकत किया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए वरना मैं थाने के सामने नहीं बल्कि यही धरने पर बैठूंगी। विधायिका ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि मैं सपा, बसपा तथा कांग्रेस की गुंडई नहीं चलने दूंगी। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले मे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recommended