एपिसोड 9: चुनावी चर्चा में RJ मोहित के साथ बातचीत

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव 2019 में सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने सत्ता के सिंहासन पर बैठने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रैलियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे की कमियाँ और अपनी मजबूत मनोशक्ति का बखान कर वोट के लिए जनता को रिझा रहे हैं। लेकिन क्या देश का युवा नेताओं की बातों में आकार वोट करेगा या उनके अपने अलग मुद्दे हैं जिनको ध्यान में रखकर ही ही वो अगली सरकार के लिए वोट करेंगे। देश के युवाओं की दिल की बात हुमसे साझा की RJ मोहित ने।

Recommended