सीबीएस टॉपर वत्सल वार्ष्णेय की छात्रों को सलाह, सोशल मीडिया का जरूरत के अनुसार ही करें इस्तेमाल
  • 5 years ago
मेरठ. जिले के दीवान पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र वत्सल वार्ष्णेय ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वत्सल ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि इस बार पहले स्थान पर देशभर से 13 बच्चों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किये हैं। वत्सल के प्रथम आने से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं स्कूल में भी उसकी इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। वहीं वत्सल ने छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि जरूरत के मुताबिक ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए।
Recommended