Podcast : अमेठी की सीट अब सिर्फ गांधी परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं

  • 5 years ago
देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में कांटे की टक्कर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. पांच साल में स्मृति ईरानी ने अपने जनाधार को मजबूत करने में जहां ज्यादा जोर दिया तो वहीं राहुल के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जमकर प्रचार किया है. अमेठी की सीट अब सिर्फ गांधी परिवार के लिए ही नहीं बल्कि बीजेपी के लिए भी प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मतदाता अमेठी की अग्निपरीक्षा में किसको पास करेंगे? आइए सुनते हैं अमेठी के सियासी समीकरण और जानते हैं कि हवा का रुख किसे सत्ता के मुंहाने ले जाएगा?

Recommended