25 लाख देने के बाद भी टूटी शादी, मंगेतर के घर जाकर की खुदकुशी

  • 5 years ago
Prinsu Singh writing a extreme step letter of four pages

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पत्रकारिता की एक छात्रा के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने अपने मंगेतर के घर पर जहर खाकर जान दे दी है। हालांकि अपनी मौत से पहले उसने चार पेज का सुसाइट नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत का कारण प्यार में धोखा बताया है। छात्रा ने अपनी हत्या का जिम्मेदार यूपी पुलिस के एक दारोगा व उसके परिजनों पर लगाया है। जिससे उसकी शादी तय हो गयी थी और आगामी 7 सात मई को तिलक और 15 मई को विवाह होना था। लेकिन 30 अप्रैल को अचानक दरोगा ने फोन पर शादी से इंकार कर दिया। जिससे बाद से मामला बिगड़ गया। दारोगा दहेज में 35 लाख रूपये की डिमांड कर रहा था। जबकि छ़ात्रा के परिजन दारोगा को पहले ही 24 लाख रूपये दहेज में दे चुके थे।

Recommended