इंदौर एयरपोर्ट पर नुक्कड़ नाटक के जरिए स्कूली बच्चों ने बताया 'वोट' का महत्व

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्कूली बच्चों ने अनोखे तरीके से मतदान की अपील की है. बता दें कि बच्चों ने इंदौर एयरपोर्ट पर नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को मतदान का महत्व बताया. साथ ही उनसे मतदान करने का आग्रह किया. बच्चों ने बताया कि एक वोट से बन भी सकती और बदल भी सकती है. बच्चों ने बताया कि कैसे सिर्फ एक वोट से ही हिटलर युग की शुरुआत हुई थी. गौरतलब हो कि सन् 1875 में मात्र एक वोट के कारण ही फ्रांस में राजतंत्र से गणतंत्र आया था. वहीं सन् 1917 में सरदार वल्लभ भाई पटेल मात्र एक वोट से हार गए थे. भारत के संविधान में सबसे मजबूत अधिकार मिला वो है मत का अधिकार.

Recommended