भरतपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया हुड़दंग

  • 5 years ago
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में लार्जेस्ट ह्यूमन लोगो कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों स्कूली बच्चो को भाग लेने के लिए बुलाया गया. शाम 5 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए बच्चों को तीन बजे से ही बुला लिया गया. बच्चे गर्मी और प्यास से परेशान हो उठे. प्रशासन ने पीने के पानी का इंतजाम किया और सभी को पानी की बोतलें बांटी गईं लेकिन काफी देर तक बच्चे परेशान रहे. बाद में बच्चे खाली पानी की बोतलों को उछालने लगे. पहनने के लिए जो टोपियां दीं गई थीं उन्हें भी हवा में उछाल कर हुड़दंग करते रहे. काफी देर तक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरुषि मलिक बच्चों से शान्ति बनाने का आग्रह करती रहीं लेकिन बच्चों का हुड़दंग कम नहींं हुआ. आनन- फानन में कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर मतदान की शपथ दिलाकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई.

Recommended