लोकसभा चुनाव : सिरमौर पुलिस ने सीमाई इलाकों के 13 स्थानों पर लगाए CCTV कैमरे

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस ने तमाम अंतरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी कर आईपी अनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए हैं ताकि इन बैरियरों के फुटेज को लाइव देखा जा सके. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से सटे 13 चेक प्वाइंट्स में से पुलिस ने 8 प्वाइंट्स पर आईपी अनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि चुनाव के अलावा भी पूरे जिले में पुलिस ने 2 हजार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं जिसमे 80 कैमरे पुलिस ने जबकि अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, बैंकर, स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर संवेदनशील स्थानों पर लगाए हैं. सिरमौर जिला की सीमाएं पड़ोसी राज्य हरियाणा और उतराखंड से सटी हुई हैं. ऐसे में यहां शराब व ड्रग्स की सप्लाई की आशंका अधिक बनी रहती है.

Recommended