बीजेपी प्रत्याशी कटारा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन पर मांगी गई रिपोर्ट

  • 5 years ago
डूंगरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के दिन भाजपा उम्मीदवार कनकमल कटारा की ओर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है . दरअसल भाजपा उम्मीदवार कनकमल कटारा अपने गले में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल वाला मफलर पहनकर अपने बूथ फलातेड पहुंचे और आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मफलर पहनकर अपना मतदान किया. वही इसके बाद कनकमल कटारा जब मतदान करके बूथ से बाहर निकले तो उन्होंने बूथ पर कतार में लगे मतदाताओं से भी भाजपा के पक्ष में अपील करते हुए दिखाई दिए जो की साफ़-साफ़ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन में आता है . इधर इस मामले में जब जिला निर्वाचन अधिकारी चेतनराम देवड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में मीडिया के जरिए शिकायत प्राप्त हुई है इस सम्बन्ध में सागवाडा एआरओ को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है . उन्होंने कहा रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Recommended