चिंगची गधागाड़ी की सवारी

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. पाकिस्तान में गधे की संख्या तेजी से बढ़ हो रही है। अब इसका इस्तेमाल लाहौर में सवारियों को ले जाने में भी किया जा रहा है। इसका इसका नाम है चिंगची गधागाड़ी। हाल ही में पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में लोगों का कहना है कि चिंगची गधागाड़ी ने तांगे की यादें ताजा कर दी है। एक पाकिस्तानी महिला का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें कम होनी चाहिए वरना लोग गाड़ियों में गधे बांधना शुरू कर देंगे। वहीं दूसरी महिला का कहना है यह लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है।

2015-16 के दौरान गधों की संख्या 51 लाख जो 2017-18 में बढ़कर 53 लाख हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 80 लाख परिवार पशुपालन के काम में लगे हुए हैं जिनकी आय का 35 फीसदी हिस्सा इसी काम से आता है। यहां से होने वाले निर्यात का बड़ा हिस्सा जिन 10 देशों में जाता है वो हैं- अमरीका, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, बांगलादेश, इटली और स्पेन। पाकिस्तान ने 2017 में देश में 'गधा विकास कार्यक्रम' में अरबों रुपए का निवेश किया है। ये निवेश चीन के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किया गया है। चीन में गधों की खाल का इस्तेमाल हेल्थ फूड और दवा बनाने में किया जाता है।

 

Recommended