जानिए क्यों दूसरों की पेंटिग्स से अलग है जाह्नवी की चित्रकला

  • 5 years ago
राजस्थान में जयपुर की जाह्नवी ने शुक्रवार को 'मिलेंगे' नामक एक चित्रकला प्रदर्शनी से कला प्रेमियों का मन मोह लिया. जवाहर कला केंद्र दीर्घा में जाह्नवी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से ज्यादा पेंटिंग्स की प्रदर्शनी थी. इस दौरान जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पेंटिंग्स में सभी रंगों का इस्तेमाल किया है, जो इन्हें अन्य पेंटिंग्स से अलग बनाती है. जाह्नवी ने बताया कि उसने अपनी पेंटिंग्स में ब्रश की जगह नाइफ का इस्तेमाल किया है, जो अपने आप में अनोखा और सबसे अलग है. जाह्नवी की इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आए लोगों ने जाह्नवी की पेंटिंग्स को खूब सराहा.

Recommended