हालातों से लड़ कर पूरे करो सपने - हरजीत भट्टी

  • 5 years ago
हरजीत भट्टी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ| उनकी माता जी चाहती थीं कि हरजीत बड़े हो कर एक कामयाब डॉक्टर बने, पर आर्थिक Struggle इसके आड़े आने लगी| विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए भी हरजीत पढ़ाई की तरफ Focus रहे| हरजीत के परिवार में एक वक्त ऐसा भी आया, जब कई वर्षों तक हरजीत को एक ही पैंट में स्कूल जाना| उधार के पैसों से नई पैंट ले कर हरजीत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की| हरजीत के Struggle का अंत यही नहीं हुआ, बल्कि डॉक्टरी करने के दौरान भी उन्हें हॉस्टल में रैगिंग का सामना करना पड़ा, जिससे बचने के लिए उन्होंने गुरूद्वारे में रात भी बिताई, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी| Failure से बचने के बजाय हरजीत Hard Work करते रहेआखिरकार Success उनके पास चल कर आई| हरजीत की कहानी Hard Work की जीती जागती मिसाल है|

 

- Josh Talks Hindi

Recommended