मोदी के समर्थन में जोधपुर के ‘चौकीदार’, कहा-राहुल के खिलाफ करेंगे FIR- Jodhpur's 'watchman' in support of Modi, says FIR against Rahul

  • 5 years ago
राहुल गांधी का रात-दिन “चौकीदार चोर है” कहना अब उन पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है, जिसके चलते जोधपुर में सिक्योरिटी गार्डस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रधानमंत्री को 'चौकीदार नहीं चोर हैं' कहने पर जोधपुर में उम्मेद अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने राहुल गांधी और सिद्धू के खिलाफ जमकर नारे लगाए साथ ही सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष और सिद्धू उनके लिए चोर शब्द का प्रयोग करते हैं, उससे वह आहत हैं, क्योंकि वह भी चौकीदारी कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाएंगे.

Recommended