संविधान नहीं होता तो बाबा मंदिर की सीढ़ियों पर घंटा बजा रहे होते, योगी पर सपा नेता का हमला

  • 5 years ago
sp leader ram murti verma controversial statement on yogi adityanath

अंबेडकरनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ के अखिलेश यादव पर भैंस चराने वाले बयान के मामले में सपा नेता व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब का संविधान न होता तो वह किसी मंदिर की सीढ़ियों पर घंटा बजा रहे होते, गांव—गांव भीख मांग रहे होते। बता दें, पूर्व मंत्री गठबंधन प्रत्याशी रितेश पांडे के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Recommended