दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुई तस्वीर

  • 5 years ago
राजस्थान के भरतपुर जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े ही दुकानों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की एक ऐसी ही वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कुम्हेर गेट के पास राहुल मोबाइल सेंटर का दुकानदार हरीश कुमार थोड़ी देर के लिए रोड पर एक ठेले से फल खरीद रहा था कि तभी एक युवक मोबाइल की दुकान में घुस गया. इसके बाद शोकेस में रखे मोबाइल को उठाकर अपनी पैंट की जेब में रखकर रफूचक्कर हो गया. वहीं दुकानदार जब दुकान में आया तो उसे चोरी का पता चला. बाद में दुकानदार ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो उसमें साफ तौर पर एक युवक नीली पेंट और टीशर्ट पहनकर दुकान में घुसता दिखाई दिया.

Recommended