मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हमीरपुर प्रशासन ने शुरू की यह पहल

  • 5 years ago
लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के हमीरपुर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है. जिला प्रशासन ने इसके मद्देनजर सुपर हीरो, सुपर वूमेन अभियान चलाया है. इसके अन्तर्गत कटआउट के साथ फोटो लेकर फेसबुक, व्हाटसप पर अपलोड किए जाएंगे ताकि लोक मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने किया. इस अवसर पर लोगों ने कटआउट के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए. ऋचा वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा अन्य जगहों पर कटआउट रखे जाएंगे. उन्होंने हमीरपुर वासियों से आग्रह किया कि इस मुहिम में जिला प्रशासन का साथ दें और आगे आकर मतदान करने के लिए प्रण लें.

Recommended