VIDEO: जानिए क्यों, भारत-चीन बॉर्डर पर बसे इस गांव के लोग करेंगे वोटिंग का बहिष्कार

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन और तिब्बत से सटा आखिरी गांव है- कुन्नो चारंग. यहां के लोग तमाम पार्टियों से नाराज हैं. इस गांव के लोगों का कहना है कि सभी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोट मांगने आती हैं. हमसे वादा करती हैं. वे जीत जाते हैं. सरकार बन जाती है. सभी वादे भूल जाते हैं. यही वजह है कि हम लोगों ने यह तय किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम अपने मतों का उपयोग नहीं करके विरोध जताएंगे. गांव के लोगों का कहना है कि आजादी से लेकर अबतक किसी भी सांसद ने उनकी सुध नहीं ली. इस गांव के मतदाताओं के पास असुविधाओं की लंबी लिस्ट है, लेकिन इनका समाधान कैसे हो पाएगा, इसका उपाय नहीं है. इस गांव में ना ही संचार सुविधा है और न ही परिवहन सुविधा है. इस गांव के लोगों को एक फोन कॉल के लिए 20 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है.

Recommended