श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाई जा रही हनुमान जयंती

  • 5 years ago
इंदौर. हनुमान जयंती पर शुक्रवार सुबह से ही हनुमान मंदिराें में भक्ताें का तांता लगा हुआ है। शहर के मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन आयाेजित किए गए हैं। पंचकुइया स्थित मंदिर में फूल बंगला सजाया गया है। यहां अलीजा सरकार का 50 लाख के स्वर्ण आभूषणों से शृंगार किया गया है। इसके अलावा स्वर्ण चोला भी चढ़ाया गया। वहीं गांधी हॉल स्थित मंदिर में हनुमानजी का सूखे मेवों से शृंगार किया किया। कई जगह भजन-कीर्तन के साथ ही सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या व भंडारे का आयोजन भी किया गया है। हनुमान जयंती पर कई मंदिरों में हनुमानजी का आकर्षक शृंगार किया गया है।

Recommended