मनाली के सोलंगनाला में पर्यटक ले रहे पैराग्लाइडिंग का मजा

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल का महीना आते ही गर्मियों ने दस्तक दे दी है. वहीं अब दिन ब दिन तापमान में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. यहां अभी से लोगों के पसीने छुटने शुरू हो गए हैं. निचले क्षेत्रों में दिन ब दिन तापमान में बढ़ोतरी होने से एक ओर गर्मी बढ़ती जा रही है. वही लोगों ने अब गर्मी से राहत पाने और कुछ पल सुकून से बिताने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों का रूख करना शूरू कर दिया है. इसी के चलते इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही हैं. मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक खूब मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटक पैरा ग्लाइडर का मजा लूटने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Recommended