गर्मी के आते ही वन्य जीव अभ्यारणों में आग की घटनाएं बढ़ीं
  • 5 years ago
राजस्थान के पाली जिले में गर्मी के दस्तक के साथ ही कुंभलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण की पर्वतमाला में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटनाएं शुरू हो गईं हैं. इसी क्रम में बीते गुरुवार की रात सादड़ी रेंज के दो अलग-अलग वन क्षेत्रों में आग लग गई, जो करीब 3 से 5 किलोमीटर के वन क्षेत्र में फैली हुई है. इसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही है. वन विभाग के सहायक वन संरक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि आग की सूचना पर वन कर्मियों को श्रमिकों के साथ मौके पर तैनात किया गया है. ताकि आग पर नियंत्रण किया जा सके. अभ्यारण की आग तीर्थकर ट्रेल से शक्ति माता मंदिर के पीछे पर्वतमाला में लगी है. वहीं वन क्षेत्र में पानी की कमी गर्मी से सूखी घास और झाड़ियों के कारण शुक्रवार को तेजी से वन क्षेत्र में फैल रही है. इससे वन संपदा जलकर राख हो रही है.
Recommended