कोरबा के जंगल से 8 फीट लंबा किंग कोबरा का रेस्क्यू

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के वनांचलों में पहरचित्ती के नाम से ख्यातिलब्ध सर्प किंग कोबरा मिला है. 8 फीट लंबी मादा कोबरा को स्नेक मैन अविनाश यादव ने छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की कोरबा इकाई के सहयोग से डूमरडीह के एक खेत से रेस्क्यू किया है. कोरबा में इससे पहले एक किंग कोबरा को वर्ष 2010 में पहली बार देखा गया था, जो कुदमुरा के जंगल में चिन्हांकित किया गया था. इसके बाद से अब तक किंग कोबरा नजर नहीं आया था. पिछले कुछ समय से रजगामार के आस-पास किंग कोबरा को विचरण करते देखा जा रहा था. यहां के युवक शेखर ने मंगलवार को अपने खेतों में घूमते उसे देखा, कहीं उसे ग्रामीण मार न दें. इस बात की फिक्र करते हुए शेखर छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा को जानकारी दी, जिसके बाद ये रेस्क्यू किया गया.

Recommended