Video: नकली किन्नर बनकर लोगों से ले रही थी पैसे, असली किन्नरों ने कर दी धुनाई

  • 5 years ago
viral video of kinnar who beats woman at public place

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किन्नरों ने एक किन्नर को पीटना शुरू कर दिया। वहीं किन्नर की पिटाई देख आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

जानकारी के मुताबिक जिन महिलाओं को किन्नरों द्वारा पीटा जा रहा है वे नकली किन्नर हैं। यहां पर दो-तीन महिलाएं नकली किन्नर बनकर लोगों से अवैध पैसों की उगाई कर रही थी। जिसकी सूचना पर किन्नरों ने नकली किन्नर को रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और किन्नरों ने नकली किन्नर को अपने साथ लेकर चले गये।

Category

🗞
News

Recommended