राज्यवर्धन राठौड़ ने लगाए पुशअप

  • 5 years ago
जयपुर. बुधवार सुबह जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। वे सुबह दौड़ लगाने कोटपुतली के राजकीय एल.बी.एस. कॉलेज में बने खेल परिसर एवं खेल मैदान में पहुंचे। इस दौरान ग्राउंड में मौजूद खिलाड़ियों के साथ उन्होंने बात की। वहीं, खिलाड़ियों के साथ पुशअप भी लगाए। इसके साथ उन्होंने युवाओं का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि मैंने हमेशा खेलों को प्रत्येक और सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाने का सपना देखा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि खेल को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। इससे पहले मंगलवार को राज्यवर्धन आमेर क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गावों का दौरा किया। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Recommended