चुरू में स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा हिंसक सियार

  • 5 years ago
राजस्थान के चूरू जिले में वार्ड नंबर 4 स्थित मोहल्ला खटीकान में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बन चुके सियार को आखिरकार बीते सोमवार की शाम स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. हिंसक सियार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों ने सियार को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 3 अप्रैल की मध्य रात्रि को सियार ने मोहल्ले के बाडे़ मे बंधी आधा दर्जन बकरियों को अपना शिकार बनाया है. इसमें 4 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 गंभीर घायल बकरियों में से एक घायल बकरी ने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया था. इसके बाद मौहल्ले में हिंसक जानवर की मूवमेंट को देखते हुए स्थानीय युवाओं ने मोहल्ले में रात में पहरा शुरू किया. स्थानीय युवाओं ने रात में पहरे के दौरान सियार नुमा जानवर देखे जाने की भी बात सामने आई थी.

Recommended