सिरमौर में 10 लाख में बनी बिजाई माता की पालकी, सोने-चांदी का हुआ प्रयोग
  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. सिरमौर के दुर्गम गिरीपार इलाके के बडोल गांव में नई देव पालकी बनने पर लोग खुशी से झूम उठे. कई दशकों बाद यहां आराध्य बिजाई माता की नई पालकी का निर्माण किया गया. इसी पालकी पर ही बिजाई माता धार्मिक अनुष्ठानों में जाती हैं. इस पालकी के निर्माण कार्य में करीब 10 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है, जिसे बनाने में करीब 6 माह का वक्त लग गया. पालकी का निर्माण पूरा होने पर लोगों ने खुशी जताई है. इस दौरान पारंपरिक ढोल, नगाड़ों की धुनों पर माता बिजाई के उद्घोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा. सोने व चांदी से बनी पालकी के निर्माण कार्य में लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया. लोगों का कहना है कि माँ बिजाई की उन पर असीम कृपा बनी हुई है.
Recommended