वरुण ने कराई हुस्नाबाद की सैर

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बनी करण जौहर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। एक तरफ जहां इसकी कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं टेक्निकल टीम ने कलंक के सेट का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। फिल्म में जफर का रोल निभा रहे वरुण धवन ने इस सेट की सैर कराई। फिल्म के बारे में कई बातें साझा कीं, जिसमें बताया कि एक वक्त पर सेट पर करीब 1000 लोग मौजूद रहते थे। सेट देखने पहुंचे जावेद अख्तर ने भी कहा - पाकीजा के सेट ऐसे देखे थे, आज भी ऐसे सेट्स बनते हैं देखकर अच्छा लगा। 

Recommended