लोकसभा चुनाव से पहले कुमाऊं डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

  • 5 years ago
उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय जोशी ने बागेश्वर में शनिवार को लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल के साथ होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के हर जिले में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस को सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया है. (बागेश्वर से जगदीश चंद्र की रिपोर्ट)

Recommended