Ak-47 और 40 हजार लेकर गोरखपुर जाना फिर रेलवे स्टेशन और पटना में बम लगा देना'

  • 5 years ago
Threat call on phone to place bomb at railway station
Ak-47 और 40 हजार लेकर गोरखपुर जाना फिर रेलवे स्टेशन और पटना में बम लगा देना'
अयोध्या। लखनऊ से अयोध्या आए एक गलत कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के होश उड़ा दिए। लोकसभा चुनाव के दौरान गोरखपुर व पटना के रेलवे स्टेशन आतंकियों के निशाने पर है। यह गलत कॉल अयोध्या कनक भवन के सामने नारायण ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य नारायणाचारी के मोबाइल पर आया। दरअसल लखनऊ के गोमतीनगर से xxxx xx99 200 से नारायणचारी के मोबाइल नंबर xxxxxxxx73 पर आने के अयोध्या पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में इसकी सूचना एटीएस को दी गई। एटीएस इस मामले की जांच करते हुए लखनऊ के गोमती नगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Recommended