ऋषिकेश में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने निकाली बाइक रैली

  • 5 years ago
उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीजेपी के सम्मान में अब घरेलू महिलाएं मैदान में उतर आईं हैं. नारे के साथ हरिद्वार संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में महिला मोर्चा ने विशाल बाइक रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूटी और मोटरसाइकिल में सवार होकर निकली. बाइक रैली का प्रतिनिधित्व आरुषि पोखरियाल निशंक, बीजेपी उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल और प्रदेश अध्यक्ष वालिया ने किया. ये रैली शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में सम्पन्न हुई. मामले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं की बाइक रैली निकाली गई.

Recommended