साफा बांधने की लुप्त होती कला को बचाने का अनूठा प्रयास- wearing-safa-is-again-trend-in-youth-in- jodhpur

  • 5 years ago
राजस्थान की आन बान और शान समझे जाने वाले साफा यानी पगड़ी बांधना भी अपने आप में एक कला है. समय के साथ-साथ यह कला लुप्त होती जा रही है. आज का युवा साफा बांधने की कला से दूर होता जा रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के मारवाड़ सोशल मीडिया स्वयंसेवी संस्थान और वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति संस्थान के तत्वाधान में भूतनाथ प्रांगण में साफा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर के दौरान पहले दिन ही लोगों में साफों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और लोगों ने साफा बांधने के गुर सीखने शुरू किए. बता दें कि आज शुरू हुआ यह शिविर आगामी 7 अप्रैल तक चलेगा, इसमें सभी प्रतिभागियों को स्वयं का साफा साथ लाना आवश्यक रखा गया है

Recommended