संतकबीरनगर: एसडीएम गए तो देखा कि सरकारी पशुशाला में मृत पड़े हैं कई गौवंश

  • 5 years ago
many animals unnaturally died in gorakhpur

गोरखपुर। योगी सरकार में गौ रक्षा के दावे बड़े-बड़े किए जाते लेकिन यह दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गोरखपुर में एसडीएम ने गौ संरक्षण गृह का निरीक्षण करने पहुंचे तो मौके पर एसडीएम के निरीक्षण में दर्जनों की संख्या में पशु मृत और कुछ जीवित पशु जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए मिले। गौ संरक्षण गृह में ना तो पशुओं के लिए समुचित पानी और ना ही चारे और रहने की व्यवस्था है। इस घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की पोल भी खुलती नजर आई।

Recommended