Nirav Modi क्या आज लाया जाएगा India या फिर मिल जाएगी उसे Bail | वनइड़िया हिंदी

  • 5 years ago
Is Neerav Modi will be gets Bail Today | Just before the crucial hearing on diamantaire Nirav Modi, the CBI and ED team met Crown Prosecution Service in London. According to sources that fresh evidence has been handed over to Crown Prosecution Service by the Indian agencies. This evidence will be submitted in the court today (March 29). Crown Prosecution Service has been briefed.

नीरव मोदी क्या आज लाया जाएगा भारत या फिर हो नजाएगी उसे बेल | भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में आज लंदन के कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. नीरव मोदी की ओर से वकील आनंद दूबे कोर्ट में पहुंच चुके हैं. सीबीआई और ईटी की टीमें भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पहुंच गई हैं. साथ ही सीपीएस भी कोर्ट में पहुंच चुकी है. कोर्ट में नीरव के बेल के सुनावाई भारतीय समय के अनुसार 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. सरकार से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि अगर नीरव मोदी को बेल मिलती है उसे रोकने के लिए भारत हायर कोर्ट में अपील कर सकता है. लंदन कोर्ट में भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या के बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी नीरव मोदी के भी बैरिस्टर होंगे.

#NeeravModi #NiravModi #UKCourt #CBI #ED

Recommended