मलाणा में भारी बर्फबारी से जगह-जगह लोगों की जमीन धंसी
  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा गांव के पास भारी भूस्खलन से स्थानीय लोगों की निजी भूमि और सेब के दर्जनों पेड़ नष्ट हो गए हैं. वहीं भारी बर्फबारी से जगह-जगह लोगों की जमीनें धंस गईं हैं. गांव में एक मात्र पैदल जाने वाला रास्ता 20 मीटर के दायरे में नामोनिशान मिट गया है. नाले के साथ हुए भूस्खलन से रूक रूक कर मलबा गिर रहा है, जिससे ग्रामीणों को रास्ता बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब गांव के सैकड़ों लोग अपने स्तर पर रास्ता बनाने के कार्य में जुट गए हैं. स्थानीय पंचायत प्रधान भागे राम ने बताया कि गांव के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन रात के समय हुआ है. गांव में लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. बहरहाल, उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित सहायता देने की मांग की है.
Recommended