Hindu nav varsh, Vikram Samvat 2076 (2019): 2076 का संवत्सर, प्रभाव और बड़े पर्व | Boldsky

  • 5 years ago
Hindu New Year 2076, also known as Vikram Nav Varsh Samvat in the Hindu calendars followed in North India is celebrated on Chaitra Shukla Paksha Pratipada (March – April). In 2019, the Nav Samvat begins on April 6. In today's video watch Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji explaining the effect of 2076 sanvtsar and other big ocassions as per Hindu Calender. Watch the video to know more.

पंचांगीय गणना के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ होता है। इस बार ये 6 अप्रैल से होगा। इस संवत्सर का नाम परिधावी है। इस दिन रेवती नक्षत्र रहेगी। जिस दिन से संवत्सर की शुरुआत होती है, वह दिन या दिनाधिपति उस वर्ष का राजा होता है। शनिवार के दिन के मान से इस साल के राजा शनि होंगे। ,उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर डिब्बावाला के अनुसार, ये हिंदू नव वर्ष मिश्रित फल देने वाला होगा। राजनीतिक परिवर्तन होंगे। भूमि, भवन संपत्ति के मान से सकारात्मक परिवर्तन दिखेंगे। सामाजिक दृष्टिकोण से मूल्यों के स्तर पर गिरावट दिखाई देगी। बारिश का प्रभाव मध्यम रहेगा। खेती अनुपातिक ही होगी। पड़ोसी राष्ट्रों के मध्य अस्थिरता से परेशानी आएगी।

#HinduNavVarsh #VikramSamvat2076 #HinduCalender #HinduFestivals

Recommended