BSP Leader Shabbar Zaidi की Ghaziabad में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी Police | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
BSP leader Shabbar Zaidi shot dead in Ghaziabad. He was out for morning walk and was shot dead by the bikers . Ahead of Lok Sabha election 2019, the incident creates hustle in the political ground. As per the reports and eye witnesses, Shabbar Zaidi was shot in 100 meters from his residence.

बीएसपी नेता शब्बर जैदी की गाजियाबाद में उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोली से छलनी कर उनकी हत्या कर दी । बता दें कि शब्बद जैदी बीएसपी के नेता है और सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे । इस बीच बाइक पर सवार एक बदमाश ने उनपर गोलियां चलानी शुरू की और साथ में ही गाड़ियों में बैठे कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया ।

#Shabbarzaidi #BSPLeader #Ghaziabad

Recommended