Mustafizur Rahman and Mehidy Hasan marries after surviving New Zealand terror attack|वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Bangladesh next play the Windies and Ireland in May, in a tri-series hosted by Ireland in preparation for the World Cup. In the meantime, with no international cricket to look forward to, the players have looked to progress in their personal lives, with quite a few taking this opportunity to get married. Mominul Haque is scheduled to marry in April, and all-rounder Mehidy Hasan tied the knot with his longtime fiancé on Friday. Interestingly, just a few hours after Mehidy, Mustafizur Rahman followed suit.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में आतंकी हमले में अपने साथियों के साथ बाल बाल बचे बांग्लादेश के आल राउंडर मेहदी हसन मिराज ने शुक्रवार को निकाह कर जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की। मिराज के पिता जलाल हुसैन ने कहा कि 21 साल के इस खिलाड़ी ने लंबे समय से मंगेतर राबिया अख्तर प्रीति से उनके घर पर विवाह किया जहां दोनों के परिवार उपस्थित थे, क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में जब 15 मार्च को गोलीबारी शुरू हुई थी तब बांग्लादेश के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मस्जिद से 50 गज की दूरी पर ही थे। इसमें पांच बांग्लादेशी सहित कुल 50 लोगों की मौत हो गयी थी।

#NewZealand #MosqueAttack #MustafizurRahman #MehidyHasan
Recommended