विधायक मदन दिलावर रामगंजमंडी थाना परिसर में धरने पर बैठे

  • 5 years ago
रामगंजमंडी के विधायक व भाजपा नेता मदन दिलावर अपने समर्थकों के साथ रामगंजमंडी थाना परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. विधायक दिलावर थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे कि थाने में जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें अवैध बजरी को काम में लिया जा रहा है. विधायक का यह भी आरोप है कि जब पुलिस आम जनता की बजरी को जब्त कर रही है, खनिज विभाग भारी भरकम जुर्माना राशि वसूल रहा है ऐसे में थाना परिसर में काम में लाई जा रही बजरी भी वह जब्त करे और जुर्माना वसूले. फिलहाल डीएसपी मंजीत सिंह, क्षेत्रीय एसडीएम विधायक को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. खनिज विभाग के अभियंता भी मौके पर पहुंचे हैं ओर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन थाने में धरने पर बैठे विधायक मदन दिलावर अभी समर्थकों के साथ अपनी मांग पर अड़े हैं और विधायक का थाने में शाम तक धरना जारी था.

Recommended