सुजानगढ़ में देर रात को बनाई सड़क सुबह ही उखड़ गई

  • 5 years ago
चूरू जिले के सुजानगढ़ के भोजलाई मार्ग पर बन रही 300 मीटर डामर की सड़क के निर्माण में वार्डवासियों ने अत्यधिक भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए हैं. यहां पर बीती रात को सड़क बनाई गई और सुबह लोगों ने सड़क निर्माण में लगी सामग्री को हाथों में उठा लिया और अधिकारियों कों दिखाने लगे. लोगों का आरोप है कि कम से कम 20एमएम मोटी सामग्री सड़क में बिछाई जानी चाहिए, क्योंकि यह सड़क तो वाहनों के टायरों के साथ चिपककर चली जाएगी. ठेकेदार फर्म की ओर से सीधे रेत पर ही झारा लगाकर कंकड़ बिछा दिए गए हैं, जबकि सड़क में सामग्री की मोटाई न के बराबर है. लोगों ने बताया कि रात में हमारे विरोध के बावजूद सड़क बनाई गई. सुबह जब सड़क से वाहन गुजरे तो चारों और सड़क पर रेत के धब्बे दिखने लगे. लोगों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाया तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पूर्णाराम पहुंचे और लोगों से बातचीत की.

Recommended