पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार से भागे बदमाश, पकड़े जाने पर मिली सरकारी रायफल, 3 बंदूक

  • 5 years ago
police ran after car and arrested four men with many arms

इटावा। यूपी को इटाव में पुलिस एक्शन के मूड में नजर आ रही है। जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए हर संभव प्रयास कर रही है पुलिस ने पिछले 48 घंटे में लगातार 3 मुठभेड़ में अपराधियों के हौसलें पस्त कर दिए हैं। इसी कड़ी में थाना चौबिया इलाके के राहीन पुल के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकनी चाही तो कार वाले ने तेजी से भगा दी। तभी पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Recommended